इन दिनों मिका सिंह को तलाश है एक लाइफ पार्टनर की लेकिन वे एक्टर सलमान खान के बाद ही शादी करेंगे ऐसा कहना है मिका सिंह का, इस बात का खुलासा मीका ने इंडियन प्रो म्यूजिक लीग शो में किया मालूम हो कि इस शो में मीका पंजाब लायंस टीम के कप्तान हैं. इस शो में कैलाश खेर, साजिद खान, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, अक्षिती कक्कड़, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव भी अन्य कप्तान की भूमिका में है
वहीँ शो के दौरान मीका ने बताया कि, ‘मैं शादी करने के लिए लड़की की तलाश में हूं. मैं खुद भी इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के माध्यम से किसी को ढूंढ सकता हूं, लेकिन मैं सलमान खान के शादी करने के बाद ही शादी करूंगा तब तक मैं अपनी बैचलर लाइफ का आनंद ले रहा हूं. उन्होंने कहा, जैसा कि साजिद (खान) भाई ने पहले ही मेंशन किया है, मैं सलमान भाई के बाद इंडस्ट्री का एकमात्र ‘फॉरएवर बैचलर’ हूं और जब तक संभव होगा मैं इस टैग को बनाए रखना चाहूंगा
बता दें कि एक बार मीका ने अपनी शादी ना होने की वजह का खुलासा करते हुए दलेर मेहंदी को जिम्मेदार बताया था. दरअसल, कुछ साल पहले एक रिएलिटी शो में दोनों भाई पहुंचे थे जहां मीका साल 1995 का किस्सा बताया था कि वो एक लड़की के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे. उस समय मोबाइल फोन नहीं होते थे इसलिए उन्होंने उस लड़की को बड़े भाई का लैंडलाइन नंबर दे दिया.
मीका ने कहा, ‘एक दिन जब उस लड़की का फोन आया तो भगवान जाने दलेर पाजी ने उसे क्या कहा और उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया जिससे मेरा दिल टूट गया. और मेरे शादी ना करने का एकमात्र मैं दलेर पाजी को मानता हूं. वेल ये तो अब मिका ही जानते हैं कि आखिर उनके भाई ने क्या कहा कि मिका का ब्रेकअप हो गया लेकिन अब मिका कब शादी करेंगे इस बारे में तो खुद मिका ही कुछ बता सकेंगे