दक्षिण भारत के सुपरस्टार अजीत कुमार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं। जिसकी वह से वह खूब चर्चाओं में बने हुए हैं इसके बाद से हर तरफ अजीत की चर्चा ही हो रही है। बता दें अजीत एक्टिंग हो या रेसिंग हर चीज में परफेक्ट हैं जिसके चलते यह एक बेहतर अभिनेता के रूप में भी अपने आप को साबित करते हैं। बताते चलें कि 1 मई 1971 को आंध्र प्रदेश में जन्में तमिल फिल्म उद्योग के अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं अजित हैदराबाद, भारत के एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में मंझले बच्चे के रूप में पैदा हुए। वह चेन्नई में पले बढे।उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने से पहले ही 1986 में असन मेमोरिअल उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ दिया।
गौरतलब है कि अजीत ने 10वीं कक्षा के दौरान स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद उन्हें फैमिली फ्रेंड के जरिए एक नौकरी मिली। यहां उन्होंने लगभग छह महीने तक मैकेनिक के तौर पर काम किया और ट्रेनिंग ली।हालांकि, उनके पिता को उनका ये काम करना पसंद नहीं था लिहाजा उन्होंने अपने दूसरे फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी ज्वॉइन कर ली।इसके बाद बिजनेस डेवलेपर के तौर पर ग्रो किया।सेल्स असाइनमेंट के लिए उन्होंने देश में कई जगह ट्रेवल किया. वह अपने आप को हमेशा अपने आस पास कि सभी मौजूदगी वाली चीजों से जोड़े रख्रे हैं।

वही फिल्मों की बात करें तो दक्षिण भारत के उम्दा अभिनेता अजीत कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में आई एक तमिल फिल्म में छोटे से किरदार से की थी। एक एक्टर होने के अलावा अजीत कुमार रेसर भी हैं। 2004 में उन्होंने ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर भाग लिया और तीसरा स्थान मिला। कार रेसिंग में उनका कोई सानी नहीं। हालांकि ऐसी ही एक रेस के दौरान वो बाल-बाल बच गए थे और तब से अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। वह पशुओं से बेहद प्रेम करते हैं।