उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह गैंग पिछले कुछ महीनों से लगातार गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में टैक्सी चालकों और पटरी पर रेहड़ी लगाने वालों से अवैध रूप से पैसों की वसूली करता रहा है, जिसकी बार-बार शिकायत गाजियाबाद पुलिस को मिलती रही है।
शिकायत पर सुनवाई करते हुए गाजियाबाद जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन 420 को लांच किया, जिसके तहत गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक की टीम ने फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जमीन गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी नयागांव मुरादाबाद तथा संदीप पुत्र धीर सिंह निवासी सरधना जनपद मेरठ बताया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने पुलिस की फर्जी पुलिस की वर्दी और फर्जी आईकार्ड बरामद किया है, जिसकी सहायता यह आरोपी टैक्सी ड्राइवरों और रेहड़ी लगाने वालों को डरा धमका कर पुलिस का धौंस दिखाते हुए वसूली किया करते थे।
इन आरोपियों ने साहिबाबाद पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह बेरोजगार युवकों को पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी किया करते थे। साहिबाबाद पुलिस ने थाना स्तर पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए इन दोनों को जेल भेज दिया। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों के गैंग में और भी सदस्य हैं या नहीं।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद फर्जी पुलिस की वर्दी और फर्जी आईकार्ड को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ काफी दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।