उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में रेलवे स्टेशन के पास एक पार्टी द्वारा आपत्तिजनक होर्डिंग लगाकर एक धर्म समुदाय के प्रति आपत्तिजनक बात लिख कर होर्डिंग लगाने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने की बात कही है। इस होर्डिंग द्वारा एक समुदाय के लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा था और उनकी भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया जा रहा था। शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाका पुलिस ने इस होर्डिंग उतरवाकर थाने में रखवा दिया है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव को लेकर जहां पुलिस मुस्तैद है। तो वही फिजा बिगाड़ने के लिए अंबेडकर समाज पार्टी के द्वारा जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में माहौल खराब करने के लिए एक धर्म समुदाय के ऊपर आपत्तिजनक बातें लिखकर एक होर्डिंग लगाने का मामला प्रकाश में आया था। होर्डिंग के लगाए जाने के बाद से ही इलाके में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। इस होर्डिंग से शहर में किसी तरह का तनाव ना फैले और किसी भी समुदाय को आहत ना पहुंचे, इसको देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस होर्डिंग को रेलवे स्टेशन के पास से हटाकर थाने में रख दिया है।
इस आपत्तिजनक होर्डिंग लगाने के मामले को लेकर एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक धर्म समुदाय को ठेस पहुंचाने के लिए एक होर्डिंग में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अंबेडकर समाज के पार्टी के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए होर्डिंग को हटवा दिया है। पुलिस ने धारा 153A, 105C का मुकदमा दर्ज करते हुए 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। पुलिस ने बताया कि इन सभी लोगों की तलास की जा रही है, पुलिस जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजेगी। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी उम्मीदवार अपने अपने अंदाज में वोटरों को रिझाने का काम करते हैं। लेकिन धर्म समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करके समाज में नफरत फ़ैलाने वालों के साथ सभी को सावधान रहने चाहिए।