इन दिनों छाया है जादू राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही का जो कि अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बता दें 11 मार्च शिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे काफी अच्छा रहा है. लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों पर रिलीज हुई अब तक की फिल्मों में रूही ने सबसे ज्यादा कमाई की है. लगता है स्त्री का दूसरा भाग दर्शकों को काफी पसंद आ गया है. आइए आपको बताते हैं रूही ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रूही के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया रूही ने पहले दिन 3.06 करोड़ का बिजनेस किया है. लॉकडाउन के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो यह कलेक्शन दिन प्रतिदिन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. वहीँ अगर कोविड से पहले के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की इससे तुलना की जाए तो यह नंबर काफी कम हैं.

मगर फिर भी लॉकडाउन के बाद यह नंबर काफी अच्छा माना जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर और यूपी में फिल्म का कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है. ऑडियन्स फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रही है. साथ में महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के केस का राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है. साथ ही अभी भी कई राज्यों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खुल रहे हैं. इसका भी काफी असर पड़ा है.
बतातें चलें कि रूही की कहानी एक चुड़ैल की है जिसकी शादी वाले घर पर नजर रहती है. जैसे ही दुल्हे सो जाता है वह दुल्हन को अपने साथ ले जाती है. इस चुड़ैल को भगाने की जिम्मेदारी राजकुमार राव और वरुण शर्मा लेते हैं. दोनों जाह्नवी को किडनैप कर लेते हैं और उसके अंदर से चुड़ैल भगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इन सभी के बीच लगता है हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का. रूही को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है. रूही राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है. ‘स्त्री’ में राजकुमार राव ही लीड रोल में हमें नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई दी थीं. दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. जहां इस फिल्म को सिनेमा से ज्यादा टीवी पर पसंद किया गया.