उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान आंदोलन और किसान आंदोलन बड़े नामों में से एक किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राकेश टिकैत पर आरोप लगाया है कि वह आसुओं के जरिए किसानों और आम जनता को गुमराह करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि कृषि मंत्री बलिया में आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने गए हुए थे।
केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान आंदोलन में इस देश का एक भी किसान शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आंसू बहा कर किसानों को गुमराह किया जा रहा है, गलत तथ्यों पर किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वह जनता को गुमराह करने में जुटे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने 67 लाख एमपी धान की रिकॉर्ड खरीद की है, फिर भी सरकार को किसानों का विरोधी बताकर किसानों को गुमराह और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के जरिया आजादी की लड़ाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वाधीनता की गौरवशाली परंपरा के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बाद दांडी मार्च यात्रा के 91 वर्ष पूरे होने पर साबरमती आश्रम से दांडी मार्च यात्रा शुरूआत की है। गौरतलब है कि कृषि मंत्री का राकेश टिकैत पर टिप्पणी उनके दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर आंदोलन में हुई हिंसा के बाद किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मीडिया के सामने भावुक होने वाली घटना से जोड़ा जा रहा है।