कोरोना वायरस जैसी महामारी ने 2020 में लोगों को बहुत परेशान और चिंता में डाल दिया है | इस महामारी की वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ | निवेशक को भी मुनाफे को लेकर काफी हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ा | अगले महीने से नया वित्तीय वर्ष ( Financial Year) शुरू हो रहा है | इसलिए हम आपको निवेश और बचत के दो ऐसे बताने जा रहे हैं. जिनके माध्यम पर आप नए वित्तीय वर्ष (Financial Year) में संकटों से बच पाएंगे | तो ध्यान से पड़िए इस खबर को |
इस वित्तीय वर्ष (Financial Year) स्वास्थ्य बीमा जरूर खरीदें
कोरोना महामारी के समय स्वास्थ्य बीमा नहीं लेना ठीक वैसे ही है जैसे बिना मास के इस महामारी में बाहर घूमना | कोरोना महामारी के दौर में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य बीमा जरूर लें | स्वास्थ्य बीमा से ना सिर्फ अस्पतालों के भारी-भरकम खर्च से राहत आपको मिलेगी, बल्कि आप पर वित्तीय (Financial) बोझ भी नहीं पड़ेगा | इसलिए वर्ष 2021 में कदम रखते हुए अपने और अपने परिवार के मेडिकल खर्चो को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा और महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं खरीदना सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय कदम होगा आपके लिए |
इस वित्तीय वर्ष (Financial Year) इमरजेंसी फंड का इंतजाम करें
आप सभी को बता दें कि किसी इमरजेंसी में खर्च के लिए आपके पास ज्यादा राशि की व्यवस्था रहे | अमरजेंसी अगर सेहत को लेकर हो तो आपको और भी ज्यादा ध्यान देना होना अति आवश्यक है | भविष्य में अगर किसी कारण आपकी सेहत ज्यादा बिगड़ जाती है, तो इसके लिए आपके पास फंड का होना बहुत जरूरी होता है | फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार किसी भी व्यक्ति को अपनी सैलरी का 80 फ़ीसदी खर्च करना चाहिए और 20 फ़ीसदी को बचा कर अपने फंड में रखना चाहिए, जो पैसा आपने जमा किया हो, आपके लिए लिमिट में निकाल कर अपने खर्च को बिगड़ने से भी बचा सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद के लिए आपके पास सेहत के अतिरिक्त अन्य खर्चों का भी बोझ बढ़ जाता है |बहुत से काम ऐसे होते हैं जो रिटायरमेंट के बाद किए जाते हैं इसके लिए आपको अमरजेंसी फंड का इंतजाम करना चाहिए |