रविवार 21 मार्च को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रनों से हराने के बाद इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सराहना करते हुए कहा है कि दर्शकों के समर्थन के बिना ट्रॉफी जीत पाना संभव नहीं था। सचिन के नेतृत्व वाली इंडिया लेजेंड्स ने यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 21 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए तथा श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक कर 14 रनों से मैच जीत लिया। सचिन ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए। सचिन ने मैच के बाद कहा, “यह अविश्वसनीय है। कि हम ट्रॉफी जीतने के लिए ही यहां आए थे लेकिन दर्शकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।”
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के बाद अब भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज की है बारी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल भारत ने अपने नाम किया। अब भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की बारी है। जो कि महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा | इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिल गई है | हालांकि, ये मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा | यानी कि वनडे मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं मौजूद होंगे | दरअसल, राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना दर्शकों के भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज को आयोजित करने का फैसला लिया गया है | भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच को लेकर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने सीएम उद्धव ठाकरे से आज मुलाकात की | इसके बाद बिना दर्शकों के वनडे सीरीज करवाने का फैसला लिया गया |

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने खिलाड़ियों और क्रिकेट से जुड़े अधिकारियों को कोरोना को लेकर सभी जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है। आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा |