अप्रैल महीने में अवकाश (Bank holiday) के 15 दिन हैं। पन्द्रह दिन तक बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में आपको इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लानिंग बनानी चाहिए। यही नहीं अपने खास काम इन्हीं तिथियों से पहले ही निपटा लेने चाहिए। अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के आरंभ में एक अप्रैल को खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं अगले दिन दो अप्रैल को गुडफ्राइडे का अवकाश रहेगा और बैंक बंद रहेंगे। एक दिन काम चलेगा तीन अप्रैल को और चार अप्रैल को रविवार और पांच अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
छह अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने के कारण बैंक की छुट्टी (Bank holiday) रहेगी। आगे 10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार और 11 अप्रैल को रविवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। छुट्टियां रहेंगी। 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण भी बैंकों में अवकाश होगा। वहीं, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश रहेगा। 16 अप्रैल को बोहाग बिहू और 18 अप्रैल को रविवार है।

इसके आगे 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे। फिर 24 अप्रैल को चतुर्थ शनिवार और 25 को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि बैंकों में आनलाइन काम यथावत चलने की बात कही जा रही है, लेकिन लगातार छुट्टियों के चलते लोगों की प्लानिंग तो प्रभावित होंगी ही।
इन दिनों रहेंगी देश में छुट्टियां
• 1 अप्रैल – खातों का बैंक बंद होना
• 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
• 4 अप्रैल – रविवार
• 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती (क्षेत्रीय अवकाश)
• 11 अप्रैल – रविवार
• 13 अप्रैल -उगादी, तेलुगु नया साल, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा,वैशाख, बीजू महोत्सव और सजीबू नोंग्मा पानबा
• 14 अप्रैल – डॉ अंबेडकर जयंती, सम्राट अशोक की जयंती, तमिल नव वर्ष, महा विष्णु संक्रांति, बोहाग बिहू, चीराओबा
• 15 अप्रैल – हिमाचल दिवस, विशु, बंगाली नव वर्ष, सरहुल
• 18 अप्रैल -रविवार
• 21 अप्रैल – राम नवमी और गरिया पूजा
• 24 अप्रैल – अंतिम शनिवार
• 25 अप्रैल – महावीर जयंती, रविवार