पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा अवैध हथियार के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी अकरम निवासी सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को थाना मुजेसर के क्षेत्र से अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाना में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अलीगढ़ अपने मामा के गया था उस दौरान यह देसी कट्टा अलीगढ़ से ₹5000 रुपए में खरीद कर लाया था। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
आप हमें हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस FACEBOOK, INSTAGRAM, TWITTER पर भी फोलो कर सकतें है।