पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद डॉ अंशुल सिंगला के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए महिला थाना सेन्ट्रल प्रबन्धक की टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को पलवल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुखबीर पलवल का रहने वाला है।
एसएचओ महिला थाना सेक्टर 16 इंस्पेक्टर गीता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ 21 अगस्त 2021 को फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उपरोक्त आरोपी ने महिला से दोस्ती कर और दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया है और शिकायतकर्ता महिला की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दी है।
जिस पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।उन्होंने बताया कि महिला पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी पलवल में है जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को महिला पुलिस टीम ने पलवल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुखबीर को महिला पुलिस टीम ने आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।