73वें गणतंत्र दिवस के परेड के दिन राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े में शामिल हनोवेरियन नस्ल का घोड़ा ‘विराट’ सेवानिवृत्त हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री रामनाथ कोविंद ने परेड के बाद उसे प्यार से थपथपा कर विदाई दी।
बता दें कि 19 सालों से देश के राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में लगे ‘विराट’ ने अब तक 13 बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया है।
हाल ही में 15 जनवरी को सेना दिवस पर योग्यता, वीरता और सेवाओं के लिए ‘विराट’ को ‘चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ’ पुरस्कार मिला। असाधारण सेवा और काबिलियत के लिए पुरस्कार पाने वाला ‘विराट’ पहला घोड़ा है।
अपने 19 सालों के सेवाकाल में ‘विराट’ ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद को सुरक्षा प्रदान की है।
Written By – Karan Sood
Journalist
‘सत्यमेव जयते 2’ आम दर्शकों के लिए है, VIP के लिए नहीं : जॉन अब्राहम